एक बच्चा था, अबोध, हमारे यहाँ की भाषा के उसे निरा कहते है| निरा अबोध बच्चा, अक्ल से कच्चा, दिल से सच्चा| एक दिन खेलते खेलते जाने कहाँ आ पहुचा, उसे नहीं पता था, उसने देखा कुछ लोग थे , अजीब दाड़ी टोपी लगाए, हँसते हुए, बांस की पंचटो के ढाँचे पर आटे की लेई से पतंगी कागज चिपकाते हुए| उसने देखा, कुछ बच्चे उस जैसे ही, निरे अबोध बच्चे, मदद कर रहे है अजीब दाड़ी टोपी वाले लोगे की, वो देखता रहा, बहुत देर तक देखता रहा, उसका दिल रंगीन कागजों में अटक गया था, वो चिपकाना चाहता था उस पतंगी कागज को, बांस की…
ContinueAdded by अमि तेष on January 11, 2013 at 11:11pm — 4 Comments
सांस उसकी थम गई
एक बेटी सो गई।
पर अब जागा हिंदूस्तां
हर आंख नम हो गई।।
मैं सजा दिलाना चाहती हूं
उन दरिंदों को मां।
ताकि अपवित्र ना हो
फिर कोई दामिनी मां।।
हौंसला बुलंद देखा
कुछ पलों के होश में।
देशवासी न्याय मांगे
हर कोई आक्रोश में।।
तेरा बलिदान हमेशा याद रहेगा
अब मेरा हिंदूस्तां नहीं सहेगा।
यू हीं घूमते रहे गर दरिंदे
तो आक्रोश यूं ही कायम रहेगा।।
चिंगारी जो जल चुकी है
अब नहीं बुझने देना।
बेटी की मौत औ
अपमान का…
Added by chandramauli pachrangia on January 11, 2013 at 8:33pm — 4 Comments
हो रहा है फिर उजाला इस शहर में,
जल उठी है मोमबत्ती मेरे घर में ।
आँधियों के पैर कतराने लगे हैं,
है समंदर आस का अब हर नजर में ।
देखकर कोंपल नयी खुश हो गये हम,
शेष है आशा घनी बूढ़े शजर में ।
शाम से महसूस होती है थकावट,
लौट आती है जवानी, नव सहर में ।
यूँ मिला किरदार जीवन का 'सलिल' को,
गीत गम का गुनगुनाया भी बहर में ।
Added by आशीष नैथानी 'सलिल' on January 11, 2013 at 6:32pm — 8 Comments
डा . तुकबंद की तबाहियां
------------------------------
निकला मेरा जनाजा उनके इश्क की छाँव में
फूल बिछाए हमने बिखेरे कांटे उन्होंने राह में
भूल गए वो कि जनाजा तो काँधे पे जाएगा
गुजरेंगी इस राह से कोई बहुत याद आएगा
---------------------------------------------------------
आशिक और शायरों की है अलग पहचान
जानते हैं सब फिर भी बनते हैं अनजान
आशिकी में आशिक बस करते हैं आह आह
पढ़े गजल शायर लोग करते हैं वाह…
ContinueAdded by PRADEEP KUMAR SINGH KUSHWAHA on January 11, 2013 at 5:57pm — 9 Comments
===========ग़ज़ल=============
बहर-ए-हजज मुसम्मन सालिम
वजन- 1222 / 1222 / 1222 / 1222
गरीबों का दमन करके जो सीना तान बोलेंगे
झुकाए सर उन्ही को आप तुर्रम खान बोलेंगे
सिपाही काठ के पुतले बने फिरते हैं राहों में
कसम खाई वो करने जो…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on January 11, 2013 at 3:30pm — 8 Comments
बह रही थी एक नदी मेरे सपने में
रह गयी फिर भी प्यासी सपने में
जी रही थी इस दुनिया में मगर
देखती थी दूसरी दुनिया सपने में
करती थी इंतेजार उसका दिनभर
आता था जो आंसू पोछने सपने में
यकीन था आएगा वो पूरा करने
कर गया था वादे, जो सपने में
ढूढती हूँ एक वही चेहरा भीड़ में
बस गया था अक्श जिसका सपने में
काश ।अब सूरज ना निकले कभी
'शुभ' देखती रहे हरवक्त उसे सपने में
Added by shubhra sharma on January 11, 2013 at 10:00am — 17 Comments
कलम की नॊंक सॆ
===========
फ़ांसी कॆ फन्दॊं कॊ हम,गर्दन का दान दिया करतॆ हैं,
गॊरी जैसॆ शैतानॊं कॊ भी,जीवन-दान दिया करतॆ हैं,
क्षमाशीलता का जब कॊई, अपमान किया करता है,
अंधा राजपूत भी तब, प्रत्यंचा तान लिया करता है,
भारत की पावन धरती नॆं, ऎसॆ कितनॆं बॆटॆ जायॆ हैं,
मातृ-भूमि कॆ चरणॊं मॆं, जिननॆ निजशीश चढ़ायॆ हैं,
दॆश की ख़ातिर ज़िन्दगी हवन मॆं, झॊंकतॆ रहॆ हैं झॊंकतॆ रहॆंगॆ !!
कलम की नॊंक सॆ आँधियॊं कॊ हम,रॊकतॆ रहॆ हैं रॊकतॆ रहॆंगॆ…
Added by कवि - राज बुन्दॆली on January 10, 2013 at 8:30pm — 16 Comments
अफ़सोस है दुनिया में दीवाने कहाँ जायें.
शम्मा से भला बचकर परवाने कहाँ जायें.
यातना वंचना असह्य हो,
सहचरी वेदना बनी सदा.
निर्जन पथ निर्मम मीत मिला,
व्याकुल करती मदहोश अदा.
उलझन में पड़ा जीवन सुलझाने कहाँ जायें.
शम्मा से भला बचकर परवाने कहाँ जायें.
पल में विचलित कर देती हैं,
ये प्यार मुहब्बत की बातें.
नयनों मे कोष अश्रुओं का,
क्यूँ काटे नहीं कटती रातें.
राँझा की तरह बोलो मिट जाने कहाँ जायें..
शम्मा से भला बचकर परवाने कहाँ…
Added by CA (Dr.)SHAILENDRA SINGH 'MRIDU' on January 10, 2013 at 8:00pm — 10 Comments
हाइकु मुक्तिका:संजीव 'सलिल'
*
जग माटी का
एक खिलौना, फेंका
बिखरा-खोया.
फल सबने
चाहे पापों को नहीं
किसी ने ढोया.
*
गठरी लादे
संबंधों-अनुबंधों
की, थक-हारा.
मैं ढोता, चुप
रहा- किसी ने नहीं
मुझे क्यों ढोया?
*
करें भरोसा
किस पर कितना,…
Added by sanjiv verma 'salil' on January 10, 2013 at 7:30pm — 10 Comments
राहबर जब हवा हो गई
नाव ही नाखुदा हो गई
प्रेम का रोग मुझको लगा
और दारू दवा हो गई
जा गिरी गेसुओं में तेरे
बूँद फिर से घटा हो गई
चाय क्या मिल गई रात में
नींद हमसे खफ़ा हो गई
लड़ते लड़ते ये बुज़दिल नज़र
एक दिन सूरमा हो गई
जब सड़क पर बनी अल्पना
तो महज टोटका हो गई
माँ ने जादू का टीका जड़ा
बद्दुआ भी दुआ हो गई
Added by धर्मेन्द्र कुमार सिंह on January 10, 2013 at 4:30pm — 20 Comments
जाने कौन कहां से आकर
मुझको कुछ कर जाता है
मेरी गहरी रात चुराकर
तारों से भर जाता है
जाने कौन.........
देख नहीं मैं पाउं उसको
दबे पांव वह आता है
और न जाने कितने सपने
आंखों में बो जाता है
जाने कौन.......
एक दिन उसको चांद ने देखा
झरी लाज से उसकी रेखा
मारा-मारा फिरता है अब
दूर खड़ा घबराता है
जाने कौन....
चैताली वो रात थी भोली
नीम नजर भर नीम थी डोली
वही तराने सावन-भादो
उमड़-घुमड़ कर गाता है …
Added by राजेश 'मृदु' on January 10, 2013 at 3:00pm — 6 Comments
नोंच डालो ,
अस्मिता को ,बेच डालो ,
हम यही कहते रहेंगे
मौन का ...
इम्तिहान न लो ..!!
सूरज से युद्ध
करने का दुस्साहस
करता जुगनू प्रतिदिन
आकाश बँधाता ढाढस
ज़ुल्म हम सहते रहेंगे ,
हम यही कहते रहेंगे
शौर्य का
अनुमान न लो ..!!
चीखती रह जाएँगीं
विधवा घाटियाँ
जर्जर सी छत की
छूट गईं लाठियाँ
प्रतीक्षारत ,आक्रमण का
अनुचित परिणाम न हो
हम यही कहते रहेंगे ,
हौसले का ,
अनुमान न लो ..!!
मौन का,इम्तिहान न…
Added by भावना तिवारी on January 10, 2013 at 2:30pm — 5 Comments
दिल मिले या ना मिले हाथ मिलाते रहिये,
प्यार की रस्म को आगे बढ़ाते रहिये |
अंधेरों मे ही ना गुजर जाय जीवन का सफ़र,
प्यार की शमा को दिल मे जलाते रहिये |
रहता यूँ चमन मे बिजलियों के गिरने का डर,
चाहत के फूलों को दिल मे खिलाते रहिये |
रोने गाने मे हो ना जाएँ सारी उमर तमाम,
उलफत के जाम को खुद पीकर पिलाते रहिये |
चले है जब तो मिल ही जाएगी मंज़िल हमको
अलबिदा कहते हुए हाथ हिलाते रहिये |
Added by Dr.Ajay Khare on January 10, 2013 at 2:30pm — 3 Comments
दहक उठे अंगारे धरती हुई रक्त से फिर पग पग लाल
Added by PRADEEP KUMAR SINGH KUSHWAHA on January 10, 2013 at 2:01pm — 6 Comments
मुक्तिका:
संजीव 'सलिल'
*
क्या कहूँ कुछ कहा नहीं जाता.
बिन कहे भी रहा नहीं जाता..
काट गर्दन कभी सियासत की
मौन हो अब दहा नहीं जाता..
ऐ ख़ुदा! अश्क ये पत्थर कर दे,
ऐसे बेबस बहा नहीं जाता.
सब्र की चादरें जला दो सब.
ज़ुल्म को अब तहा नहीं जाता..
हाय! मुँह में जुबान रखता हूँ.
सत्य फिर भी कहा नहीं जाता..
देख नापाक हरकतें जड़ हूँ.
कैसे कह दूं ढहा नहीं जाता??
सर न हद से अधिक उठाना तुम…
Added by sanjiv verma 'salil' on January 10, 2013 at 10:30am — 5 Comments
मुक्तिका :
नया आज इतिहास लिखें हम
संजीव 'सलिल'
*
नया आज इतिहास लिखें हम.
गम में लब पर हास लिखें हम..
दुराचार के कारक हैं जो
उनकी किस्मत त्रास लिखें हम..
अनुशासन को मालिक मानें
मनमानी को दास लिखें हम..
ना देवी, ना भोग्या मानें
नर-नारी सम, लास लिखें हम..
कल की कल को आज धरोहर
कल न बनें, कल आस लिखें हम..
(कल = गत / आगत / यंत्र / शांति)
नेता-अफसर सेवक…
Added by sanjiv verma 'salil' on January 10, 2013 at 10:00am — 4 Comments
कट गई है लहर
जाने क्यूँ कुछ ऐसा-ऐसा लगता है
कि जैसे कट गई लहर नदी से,
वापस न लौट सकी है,
और ज़िन्दगी इस कटी लहर में धीरे-धीरे
तनहा तिनके की तरह …
ContinueAdded by vijay nikore on January 9, 2013 at 6:00pm — 7 Comments
==========ग़ज़ल===========
कभी तो पास में आकर सदा सुनो दिल की
ज़रा सी चाह और ये इल्तजा सुनो दिल की
कहीं भी आप रहो हो न कोई दर्दो गम
जुबाँ से मेरे निकलती दुआ सुनो दिल की
छलक गए है जो प्याले निगाह मिलते ही
यूँ ले रही है नज़र क्या रजा सुनो दिल की
ग़ज़ब हुनर जो लिए खेलते हो तुम दिल से
कभी कभी ही सही बेबफा सुनो दिल की
अगर मगर तो हमेशा बजूद में होगा
कभी तो "दीप" यूँ ही बेवजा सुनो दिल की
संदीप पटेल"दीप"
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on January 9, 2013 at 4:27pm — 7 Comments
आदिकाल से नारी स्वयं में है पहचान,
क्यों कर अबला बनी है सर्वशक्तिमान,
दुर्गा अहिल्या शबरी सावित्री रूप भाता,
दुष्ट दलन श्रृष्टि कर्ता दुःख भंजन माता,
बहना बेटी भार्या बन परिवार में आती,
उड़ेल स्नेह कई रूपों में संस्कार जगाती,
धरती सा सीना इसका वात्सल्य की मूर्ति,
त्याग समर्पण स्नेह से करती इच्छा पूर्ति,
नाहक पुरूष पुरुषार्थ दिखाते लज्जा न आती,
न कोई और रिश्ता हो ये माता तो कहलाती|
प्रदीप कुमार सिंह कुशवाहा
९-१-२०१३
Added by PRADEEP KUMAR SINGH KUSHWAHA on January 9, 2013 at 4:00pm — 10 Comments
सुन ले कायर पाकिस्तान
नहीं झुकेगा हिन्दुस्तान
बात से पहले समझायेंगे
तुम क्या हो ये बतलायेंगे
भारत के वीरों का गहना
संयम शांति जतलायेंगे
अगर समझ फिर भी न पाया
मारें थप्पड़ खींचें कान .......................
गीदड़ की न चाल चलो तुम
छुप छुप कर न वार करो तुम
शेरों से लड़ने के खातिर
कुछ हाथी तैयार करो तुम
बच्चा बच्चा वीर यहाँ का
हमको है खुद पर अभिमान .................................
घुसपैठी को आज तजो…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on January 9, 2013 at 3:54pm — 7 Comments
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |