पियें मोरी अखियाँ श्याम रूप रस को ।
कण कण में देखें अपने सरबस को ।
शीश मोर मुकुट गले पुष्प माला ।
बड़ो प्यारो लागे मेरा नन्द लाला ।
ललचाये दिल मेरा उनके दरस को |
पियें मोरी अखियाँ श्याम रूप रस को ।
रेशम सी बालों कि लट प्यारी प्यारी ।
चन्दा से मुखड़े पे घटा कारी कारी ।
होंठ छलकाते हैं मधुर मय रस को ।
पियें मोरी अखियाँ श्याम रूप रस को ।
एक हाथ वंशी है तो दूजे लकुटिया ।
मोहताज़ उनकी…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on November 9, 2013 at 10:51pm — 22 Comments
मोहब्बत आग का दरिया भरोसा तोड़ देती है ।
खुदी आधी जलाकर ही भला क्यों छोड़ देती है ।
छलावा इस से बढ़कर ना कहीं देखा ज़माने में ।
समंदर गम के भर लाये ख़ुशी कि बूँद पाने में ।
लिए नादान सी हसरत किसी मासूम से दिल को ,
ख़ुशी का आसरा देकर ग़मों से जोड़ देती है ।
अच्छा था खुदी मेरी ये खुद में ही समा लेती ।
कहीं अपनी पनाहों में ये मुझको भी छुपा लेती ।
लुटा बैठा ये दीवाना कहाँ अपना मकां ढूढे ,
ये सबकुछ छीनकर मेरा मुझे क्यों…
Added by Neeraj Nishchal on November 5, 2013 at 10:30am — 7 Comments
मिले तुम इत्तिफाक अच्छा था ।
हसरते दिल फिराक अच्छा था ।
मुझ से बोला कि प्यार है तुमसे ,
आपका वो मज़ाक अच्छा था ।
पाके खोया तुम्हे तो ये पाया ,
मै तनहा ही लाख अच्छा था ।
नज़रें फेरे जो तुमको देखा तो ,
लम्हा वो दर्द नाक अच्छा था ।
प्यार में मेरे हज़ारों कमियाँ ,
तेरा धोखा तो पाक अच्छा था ।
कस्मे वादे रहीं न रस्में वफ़ा ,
दिल दिल का तलाक अच्छा था ।
मौलिक व अप्रकाशित
नीरज
Added by Neeraj Nishchal on October 29, 2013 at 6:30pm — 12 Comments
कभी औरों से टकराते कभी खुद से खफा होते ।
न आते ज़िन्दगी में तुम तो मौसम ए खिजां होते ।
मोहब्बत की पनाहों में हुये हालात ऐसे हैं ,
न खामोशी से छुपते हैं न लफ़्ज़ों से बयाँ होते ।
दिले नादाँ को समझायें ज़रा सी बात कैसे हम ,
प्यार के हादसे अक्सर दिलों के दरमियाँ होते ।
प्यार कहने की ख्वाहिश में सिमट जाता है अपना दिल,
खुदा तेरी तरह होते जो हम भी बेज़ुबाँ होते ।
खुदी का घर मिटाये बिन सुकूँ का दर नही मिलता…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on October 29, 2013 at 6:30am — 19 Comments
कृति मौलिक न होने के कारण प्रबंधन स्तर से हटा दी गई है |
एडमिन
2013083107
Added by Neeraj Nishchal on August 29, 2013 at 10:00am — 16 Comments
कृष्ण का जीवन दर्शन बहुत गहरा और अद्भुत है , और समझने जैसा है । कृष्ण माखन चोरी करते हैं ,
रास रचाते हैं , राजनीति भी करते हैं , प्रतिज्ञा भी तोड़ते हैं , फिर भी हमने उन्हें भगवान् कहा है पूर्णावतार
कहा है उन्होंने जो भी किया हमने उसे लीला कहा है और बिलकुल जब कोई इतना प्रेमपूर्ण व्यक्ति कुछ भी करता
है तो वो लीला हो ही जाता है ।
कृष्ण का जन्म भी बड़े अद्भुत ढंग से हुआ इसे भी समझ लेना चाहिए कृष्ण का जन्म साधारण गर्भ
से नही हो पाता , और वासुदेव देवकी द्वारा भूमि तैयार…
Added by Neeraj Nishchal on August 28, 2013 at 9:00am — 5 Comments
जो मै हूँ वही है तू , नही गर मै नही है तू ।
नही कुछ तू तू सबकुछ है , तू अंबर है ज़मी है तू ।
हवा भी तू घटा भी तू , तू ही बारिश की रिमझिम है ।
तू ही खिलता है फूलों में , सितारों की तू टिम टिम है ।
जो ना जानू कहीं ना तू , जो जानू तो यही है तू ।
परिंदों के मधुर स्वर में , तू ही नदियों की कल कल में ।
वक्त गुज़रे न गुज़रे तू , तेरा तो वास पल पल में ।
ये जीवन तुझसे पूरा है , तो इसकी हर कमी है तू ।
छुपाकर खुद को परदे में,…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on August 27, 2013 at 10:56am — 7 Comments
तड़पा करूँ तेरी याद में हर पल ।
बन के रहूँ तेरे प्यार में पागल ।
मेरी जाना । मेरी जाना ।
मेरी जाना । मेरी जाना ।
तुझे भूलूं न कभी तुझे छोड़ूं न कभी ।
तेरे लिए मै जियूँ तू है मेरी ज़िन्दगी ।
दीवाने दिल की चाहत बनकर ।
आती हो मेरे ख़्वाबों में अक्सर ।
मेरी जाना । मेरी जाना ।
मेरी जाना । मेरी जाना ।
तेरा सपना सजाऊं तुझे अपना बनाऊं ।
लाऊं तोड़ के तारे तेरी मांग सजाऊं ।
तोड़ न जाना जन्मों…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on August 22, 2013 at 4:57pm — 4 Comments
तुमसे बिछड़ के क्यों जीता हूँ ,
मेरे पागल दिल से पूछो ।
दर्द के आंसू क्यों पीता हूँ ,
मेरे पागल दिल से पूछो ।
तनहाई के दौर बहुत हैं ।
दर्द मिले इस तौर बहुत हैं ।
ये न समझना एक तुम्ही हो,
दिल के साथी और बहुत हैं ।
टूटे सपने क्यों सींता हूँ ,
मेरे पागल दिल से पूछो ।
माना तुमसे दूर बहुत हैं ।
हम दिल से मजबूर बहुत हैं ।
प्यार की रस्मे कैसे निभायें,
दुनिया के दस्तूर बहुत हैं ।
किन…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on August 22, 2013 at 4:31pm — 11 Comments
दिल से उतरा है रूह का तराना समझिये ।
उसकी बन्दगी में मिला ये नज़राना समझिये ।
दिल से दिल के तारों को जोड़कर ज़रा ,
मेरा ये अंदाजे बयाँ सूफियाना समझिये ।
........................................................................
बिन ताल कभी नाचा करिये, बिन सुर भी कभी गाया करिये |
अपने मुख पर एक गहन हंसी बेवज़ह कभी लाया करिये ।
फूलों ने कौन वज़ह मांगी गुलशन महकने से पहले ।
पक्षियों ने रब से क्या चाहा डालों पे चहकने से पहले…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on August 20, 2013 at 9:30pm — 5 Comments
सहरा में कहीं खो जायें न हम, आवाज़ हमें देते रहना ।
नयी राहों का नयी मंजिल का, आगाज़ हमें देते रहना ।
माना कि उदासी के सायें कभी हमको घेर भी लेते हैं ,
खुश रहकर जीने का अपना, अन्दाज़ हमें देते रहना ।
जब गिरने लगे ये तनहा मन घनघोर निराशा के तल में,
ऐसे में अपनी उल्फत की, परवाज़ हमें देते रहना ।
भावों की लहर जब उठती है, शब्दों के शहर बह जाते हैं ,
वो प्यार सहेजने को अपने, अल्फ़ाज़ हमें देते रहना ।
जो दिल में हमारे रहती…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on August 18, 2013 at 12:00am — 12 Comments
Added by Neeraj Nishchal on August 16, 2013 at 8:42pm — 11 Comments
अपनी इस ग़ज़ल के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूँ
आये लौट आज़ादी आज अपनी जवानी में ।
के फहरा दो तिरंगा फिर हवाओं की रवानी में ।
उड़ा दो फिर वही बादल आसमाँ में गुलालों के ,
गुलाबी रंग मिल जाए आज फिर आसमानी में ।
हिमालय की पनाहों में शहीदों को सलामी दे ,
कोई तो गीत गूँजेगा आज गंगा के पानी में ।
बनायें उनके सपनों का चलो आज़ाद भारत हम ,
जिन्होंने ख्वाब देखा था ये अपनी जिंदगानी में ।
आँखों…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on August 15, 2013 at 2:00pm — 19 Comments
निगाहों ने छुपा रखी समन्दर की निशानी है ।
बहा करता है अश्कों में ये जो खारा सा पानी है ।
ये मानो या न मानो तुम कोई सागर तो है दिल में,
उठा करती यहाँ पल पल जो मौजों की रवानी है ।
हज़ारों दर्द सहकर भी मोहब्बत छोड़ ना पाया ,
अकेला दिल नही मेरा ये हर दिल की कहानी है ।
इश्क से रूबरू होकर नए हर दिल के किस्से हैं ,
मगर ये चीज उल्फत तो यहाँ सदियों पुरानी है ।
भले ही दुनियादारी के बड़े नादान पंछी हम ,
मगर दिल…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on August 11, 2013 at 3:07pm — 12 Comments
Added by Neeraj Nishchal on August 9, 2013 at 10:01am — 20 Comments
है ज़मी पर शोर कितना , आसमाँ खामोश है ।
मन में लाखों हलचलें हैं , आत्मा खामोश है ।
ना कभी करता सवाल , ना कभी देता जवाब ,
हमको देकर ज़िन्दगी , परमात्मा खामोश है ।
आदमीयत सड़ रही , लुट रहा बागे जहाँ ,
पर कहीं चुप चाप बैठा , बागबाँ खामोश है ।
चाहतें दुनिया की ज्यादा , देर तक चलती नहीं,
ताज़ की बरबादियों पर , शाहजहाँ खामोश है ।
जो हकीकत थे कभी, बनकर फ़साने रह गए ,
वक्त के हाथों लुटा , हर कारवाँ खामोश है…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on July 20, 2013 at 6:00pm — 18 Comments
रचना ओ बी ओ नियमानुसार न होने और लेखक के अनुरोध पर हटा दी गई है |
एडमिन
2013071407
Added by Neeraj Nishchal on July 12, 2013 at 11:30am — 12 Comments
दोस्तों अपने इस के साथ आप सबको
रमजान की मुबारक वाद देता हूँ ...................................
खुदा की धरती खुदा का अम्बर ,
खुदा की कुदरत पे किसका हक़ है ।
वो ही बनाये वो ही मिटाए ,
कि उसकी रहमत पे किसको शक है ।
कमाये तुमने यहाँ पे लाखों ,
मगर तमन्ना चुकी नही है ।
ये सुन लो जिस पे है नाज़ तुझको ,
वो जिंदगानी तेरी नही है ।
ज़रा तो सोचो जो तुमने पायी ,
वो तेरी शोहरत पे किसका हक़ है…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on July 11, 2013 at 11:30am — 8 Comments
मेरे सीने में तेरी जुदाई का गम ।
मुझको जीने न दे बेवफाई का गम ।
बदले दुआ के दगा दे गये ।
मोहब्बत की ऐसी सजा दे गये ।
कोई जाकर उन्हें ये बताये ज़रा ,
क्या माँगा था हमने वो क्या दे गये ।
ये हाल दिल का मै किस से कहूँ ,
कौन समझेगा दिल की दुहाई का गम ।
मेरे टूटे दिल की वफ़ा के लिए ।
इन धडकनों की सदा के लिए ।
तुझको कसम है कि मिलने मुझे ,
बस एक बार आजा खुदा के लिए ।
जिसको मिला…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on July 10, 2013 at 11:12am — 16 Comments
चुरा लेता है दिल सबका ,
बड़ा चित चोर है मोहन ।
कि हर जर्रे में बसता है ,
नही किस ओर है मोहन ।
निगाहोँ में भरा हो जब ,
प्रभू के प्रेम का प्याला ।
दिखायी हर जगह देगा ,
तुम्हे वो बांसुरी वाला ।
हर सच्चे दीवाने को
यही महसूस होता है ,
है छाया हर जगह उसकी
बसा हर ठौर है मोहन ।
न दौलत का वो भूखा है ,
न रिश्वत से ही बिकता है ।
हमारी आँख का तारा ,
मोहब्बत से ही बिकता है ।
ज़माना कुछ…
ContinueAdded by Neeraj Nishchal on July 9, 2013 at 11:44am — 18 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |