मैं गीतों को भी अब ग़ज़ल लिख रहा हूँ
हरेक फूल को मैं कँवल लिख रहा हूँ
कभी आज पर ही यकीं था मुझे भी
मगर आज को अब मैं कल लिख रहा हूँ
बहुत कीमती हैं ये आँसू तुम्हारे
तभी आँसुओं को मैं जल लिख रहा हूँ
लिखा है बहुत ही कठिन ज़िंदगी ने
तभी आजकल मैं सरल लिख रहा हूँ
समय चल रहा है मैं तन्हा खड़ा हूँ
सदियाँ गँवाकर मैं पल लिख रहा हूँ
मैं बदला हूँ इतना कि अब हर जगह पर
तू भी तो थोड़ा बदल लिख रहा हूँ
"मौलिक व अप्रकाशित"
Added by Dr. Rakesh Joshi on October 19, 2014 at 5:30pm — 6 Comments
Added by seemahari sharma on October 19, 2014 at 4:34pm — 11 Comments
कहाँ गए वो लोग
औरों के गम में रोने वाले
संग दालान में सोने वाले।
साँझ ढले मानस का पाठ
सुनने और सुनाने वाले ।
होती थी जब बेटी विदा
पड़ोस की चाची रोती थी
फूल खिले किसी के आँगन
मिलकर सोहर गाने वाले
पाँव में भले दरारें थी
पर निश्छल निर्दोष हंसी
शादी के महीनो पहले
ब्याह के गीत गाने वाले
पूजा हो या कार्य प्रयोजन
पूरा गाँव उमड़ता था
किसी के घर विपत्ति हो
सामूहिक रूप से लड़ता था…
Added by Neeraj Neer on October 19, 2014 at 3:45pm — 8 Comments
दीपक जलाओ
मैं जीवन रंगोली-रंगोली सजा लूँ
....चलो आज मैं भी दीवाली मना लूँ
माटी बनूँ ! रूँध लो, गूँथ लो तुम
युति चाक मढ़ दो, नवल रूप दो तुम
स्वर्णिम अगन से
जले प्राण बाती-
मैं स्वप्निल सितारे लिये जगमगा लूँ
....चलो आज मैं भी दीवाली मना लूँ
ओढूँ विभा सप्तरंगी…
ContinueAdded by Dr.Prachi Singh on October 19, 2014 at 12:00pm — 12 Comments
"अगर पी.पी.एफ कि डिटेल्स मिल जाती तो मैं अपनी सम्पति का ब्यौरा दे देती ताकि वीज़ा मिलने में आसानी रहे |” श्रीमती धनकड़ ने कहा
“आप तो वी.आर.एस.लेकर वहीं सेटल होने वाली हैं ना ?” एक साथी ने पूछ लिया
“दिमाग थोड़े खराब है ! इतनी अच्छी सरकारी नौकरी,मूंगफली फोड़नी नहीं, घुमने-फिरने जाते रहेंगे | वैसे भी वहाँ के क़ानून बहुत सख्त हैं ,अपनी तो यहीं बल्ले-बल्ले है जी |”
सोमेश कुमार (मौलिक एवं अप्रकाशित )
Added by somesh kumar on October 19, 2014 at 9:30am — 3 Comments
कुत्तों की भोऊ-भोऊ,कोऊ-कोऊ, केए–केए से आवेशित हो कर अनुज बाहर आता है | पीछे छुपाए हुए डंडे को लेकर आगे बढ़ता है बाकी कुत्ते भाग खड़े होते हैं, पर आलिंगनबद्ध जोड़े के ऊपर तीन-चार डंडे भाज देता है | कराहता-चीखता-प्रतिरोध करता युग्ल कुछ दूर चला जाता है | खीझा हुआ अनुज अपनी पत्नी कि कोमल पुकार पर घर के भीतर हो लेता है | मोहल्ले के अन्य शर्मसार लोग भी अपने घरों के दरवाजें, खिड़कियाँ, बतियाँ बंद करने लगते हैं | बाहर स्ट्रीट-लाइट में युग्ल प्रतिद्वन्दियों के बीच, बेझिझक अपने प्रेम-अनुमोदन और सृजनीकरण…
ContinueAdded by somesh kumar on October 18, 2014 at 11:00pm — 4 Comments
"माँ ! आज मैं सुबह ही सभी के घर जाकर, दियो में बचे हुए तेल इकठ्ठा कर लाया हूँ,
आज तो पूड़ी बनाओगी ना? "
"मौलिक व अप्रकाशित"
Added by Pawan Kumar on October 18, 2014 at 3:30pm — 14 Comments
Added by seemahari sharma on October 18, 2014 at 2:43pm — 8 Comments
1222- 1222- 1222
मुनव्वर शाम के रंगीं नज़ारों में
नुमायाँ फूल हों जैसे बहारों में
कहीं कम हो न जाये बज़्म की रौनक
लगा दो कुछ दिये भी चाँद तारों में
फ़रोग़े शम्अ महफिल में लगे है यूँ
झलकता हुस्न हो जैसे हज़ारों में
लकीरें धूप की झाँके दरीचे से
सवेरा छुप के बैठा है दरारों में
न जाने रंग कितने रोज़ भर जाये
ये नूरे शम्स झीलों कोहसारों में
हवा के सामने शिद्दत से जलती…
ContinueAdded by शिज्जु "शकूर" on October 18, 2014 at 8:59am — 12 Comments
“मोनू बेटा आज मालकिन ने 500 रुपया ईनाम दिए हैं ,चलो तुम्हें दिवाली के नए कपड़े दिलवा दें “माँ ने कहा
“माई ,हमे स्कूल कि ड्रेस दिवाए दो,प्रार्थना में गुरूजी अलग खड़ा कर देत हैं |”बच्चे के चेहरे पर संतोषभरी मायूसी थी |
सोमेश कुमार (मौलिक एवं अप्रकाशित )
Added by somesh kumar on October 17, 2014 at 7:30pm — 5 Comments
नई नई शादी हुयी थी उनकीं। कुछ दिन दावतों वावतों का दौर चला फिर कुछ ख़ास दोस्तों ने कहना शुरू किया , " भाभी जी क्या बनाती हैं , कैसा बनाती हैं , कभी हम भी तो देखें। " जी , भाई साहब , क्यों नहीं , जरूर ", भाभी जी का सभी को यही जवाब होता था। फिर एक दिन उन्होंने पूरा भोज बनाया, कई तरह के पकवान बनाये , डाइनिंग टेबल पर सब सजाया , चारों एंगिल से उसकी फोटो खींची और फेसबुक पर डाल दी और लिख दिया , "सभी जानने वालों के देखने के लिए "
डेढ़ सौ लाइक आ गए और बहुतों ने कमेंट भी किया , " मजा आ गया…
Added by Dr. Vijai Shanker on October 17, 2014 at 5:00pm — 10 Comments
इक दिया चाहिए रोशनी के लिए
बालता हूं जिगर मैं इसी के लिए
रोटी कपड़ा मकाँ की तरह साथियों
रौशनी लाज़मी हो सभी के लिए
वो भटकता हुआ इक मुसाफ़िर है ख़ुद
चुन रहे हो जिसे रहबरी के लिए
हौसला जिंदगी को ग़ज़ल ने दिया
मैं तो तैयार था ख़ुदकुशी के लिए
खैरियत से रहे सब हबीबो-अदू
मैं दुआ माँगता हूं सभी के लिए
मैं ग़मों को गले से लगाता रहा
लोग रोते रहे जब ख़ुशी के लिए
दोस्ती …
ContinueAdded by khursheed khairadi on October 17, 2014 at 3:00pm — 7 Comments
*रँग जीवन हैं कितने.
सुख अनंत मन की सीमा में,
दुख के क्षण हैं कितने ?
अभिलाषा आकाश विषद है,
है प्रकाश से भरा गगन.
रोक सकेंगे बादल कितना,
किरणों का अवनि अवतरण.
चपला चीर रही हिय घन का,
तम के घन हैं कितने ?
..दुख के क्षण हैं कितने ?
काल-चक्र चल रहा निरंतर,
निशा-दिवस आते जाते,
बारिश सर्दी गर्मी मौसम,
नव अनुभव हमें दिलाते.
है अमृतमयी पावस फुहार,
जल प्लावन हैं कितने ?
..दुख के क्षण हैं कितने ?
अनजानों की ठोकर सह…
ContinueAdded by harivallabh sharma on October 16, 2014 at 11:29pm — 14 Comments
प्रेम अगन करती सदा, चेतन का विस्तार
रोम-रोम तप भाव-तन, धरे नवल शृंगार
मैं-तुम भेद-विभेद हैं, मायावी मद भ्राम
द्वैत विलित अद्वैत सत, चिदानन्द अविराम
सूक्ष्म धार ले स्थूल तन, पराश्रव्य हो श्रव्य
गुह्य सहज प्रत्यक्ष हो, सधें नियत मंतव्य
डॉ० प्राची
(मौलिक व अप्रकाशित)
Added by Dr.Prachi Singh on October 16, 2014 at 11:00pm — 18 Comments
"अरे, बड़ा अजीब सा नाम लगा इस बंगले का, आस्तीन भी कोई नाम है !" शहर में नए आये व्यक्ति ने दोस्त से पूछा !
"जी, ये बंगला जिन्होंने बनवाया वो अब वृद्धाश्रम में रहते हैं !"
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
Added by Neeles Sharma on October 16, 2014 at 7:00pm — 13 Comments
"देखो जी, जवान लड़का है ,गलती हो गयी ! लड़की बेशक बलात्कार कहे, कमी उसमें भी होगी !"
"जान लगा दूंगा ,बेटे को जेल न जाने दूंगा !"
पिता ने ये कहते हुए चिंतातुर माँ को दिलासा दी !
.
(मौलिक एवं अप्रकाशित )
Added by Neeles Sharma on October 16, 2014 at 6:30pm — 6 Comments
घर-घर रोशनी
एक नागरिक के रूप में हम सब सरकार से अधिकाधिक सुविधा चाहते हैं परंतु जब कर्तव्य-पालन की बात आती है हममें से अधिक्तर दुसरे की तरफ देखते हैं | जव फला व्यक्ति की ड्यूटी है अगर वो नहीं करता तो हम क्यों सिर-दर्द लें ?भले ही हम ना माने पर यही रवैया हमारे जीवन को प्रभावित करता है |हममे से जो भी लोग टैक्स देते हैं वे सभी सरकार और अन्य एजेंसीयों से आशा रखते हैं की हमे बेहतरीन सुविधा सरकार उपलब्ध कराए |हम सभी चाहते हैं की हमारी गलियाँ-सड़के-मेन-रोड रात्रि को प्रकाशमय रहें |और सरकार इस…
ContinueAdded by somesh kumar on October 16, 2014 at 11:30am — 3 Comments
*जीवन चुपके से बीत गया*
जीवन का जो पल बीत गया
जो पल जीने से शेष रहा
पहचान नहीं कर पाया मन,
पल धीरे धीरे रीत गया
जीवन .....
ऐसे जी लूँ वैसे जी लूँ
जीवन कैसे कैसे जी लूँ
तैयारी मन करता ही रहा,
रोज लिखूँ कोई गीत नया।
जीवन....
सब अंधी दौड़ के प्रतियोगी
योगी मन भी बनते भोगी
अजब निराली मन की तृष्णा,
जब भी जीती मन भीत गया।
जीवन.....
खुद को जानूँ जग को मानूँ
जीवन रहस्य सब पहचानूँ
जग सृजक…
Added by seemahari sharma on October 16, 2014 at 10:30am — 18 Comments
2122 2212 22
फिर अमावस की रात आनी है
हमने भी पर लड़ने की ठानी है
है अँधेरा औ चाँद खोया फिर
ये तो पहचानी इक कहानी है
रात आएगी जग छुपा लेगी
धरती दीपक से जगमगानी है
ऐ खुदा तुमने तो सजा दी थी
प्रेम की ये भी इक निशानी है
गम के भीतर ही सुख छुपा होगा
बात ये भी तो जानी मानी है
बीज सूरज के आओ बो दें फिर
खेती आतिश की लहलहानी है
चल अमावस को फिर बना पूनम
ये तो आदत तेरी पुरानी है ।…
Added by Poonam Shukla on October 16, 2014 at 10:00am — 5 Comments
पंख नहीं है उड़ान चाहता हूँ,
नापना गगन वितान चाहता हूँ ।
फुनगियों पर अँधेरा है
आसमान में पहरा है।
जवाब है जिसको देना
वो हाकिम ही बहरा है।
तमस मिटे नव विहान चाहता हूँ।
पंख नहीं है उड़ान चाहता हूँ ,
नापना गगन वितान चाहता हूँ।
अंबर कितना पंकील है,
धरा पर लेकिन सूखा है।
दल्लों के घर दूध मलाई,
मेहनत कश पर भूखा है।
पेट भरे ससम्मान चाहता हूँ।
पंख नहीं है उड़ान चाहता हूँ ,
नापना गगन वितान चाहता…
Added by Neeraj Neer on October 16, 2014 at 9:07am — 14 Comments
2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin.
Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |